Virat Kohli ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का एक और महारिकॉर्ड, दुनिया के सिर्फ 4 खिलाड़ी ही कर पाए हैं ये कारनामा

Updated: Mon, Sep 30 2024 17:07 IST
Virat Kohli

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पहली इनिंग में 35 बॉल पर 4 चौके और एक छक्का लगाकर 47 रनों की पारी खेली। विराट ने ये रन बनाकर महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक और महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, विराट कोहली अब सबसे तेज 27000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पछाड़कर नंबर-1 का टाइटल अपने नाम किया है। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल लेवल पर 27000 रन बनाने के लिए 623 पारियां खेली थी, लेकिन विराट ने इस आंकड़ें तक पहुंचने के लिए सिर्फ 594 इनिंग खेली।

गौरतलब है कि दुनिया के सिर्फ 4 खिलाड़ी ही 27000 इंटरनेशनल रन बनाने में कामियाब हुए। विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के अलावा श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में शामिल हैं। कुमार संगाकारा ने 648 इंटरनेशनल इनिंग खेलकर ये कारनामा किया था, वहीं रिकी पोंटिंग ने 650 इनिंग खेलकर अपने 27000 रन पूरे किये थे।

बात करें अगर कानपुर टेस्ट की तो यहां बांग्लादेश ने अपनी पहली इनिंग में 233 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पारी को घोषित किया। इसी बीच एक टीम के तौर पर मेजबानों ने सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन भी बनाए।

टीमें इस प्रकार हैं

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें