विराट कोहली इतिहास रचने की कगार पर, एशिया कप में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

Updated: Sun, Aug 27 2023 20:11 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से शुरू हो रही है और फाइनल 17 सितम्बर को खेला जाएगा। इस एशिया कप में भारतीय रन मशीन विराट कोहली पर सभी की निगाहें होंगी। इस साल के एशिया कप में किंग कोहली कई रिकार्ड्स तोड़ते हुए नजर आ सकते है। तो हम आपको उन्हीं रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है। आपको बता दे कि भारत एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। 

एशिया कप में इन खिलाड़ियों को पछाड़ सकते हैं कोहली

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम 11 मैचों में 61.30 के औसत से 613 रन दर्ज है। वो इस साल के एशिया कप में महेंद्र सिंह धोनी (648) और महेला जयवर्धने (674) को पीछा छोड़ सकते है। एशिया कप में सबसे ज्यादा रन 1,220 रन सनथ जयसूर्या ने बनाये है। दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा (1075) और तीसरे नम्बर पर सचिन तेंदुलकर (971) काबिज है। 

संगकारा के शतकों का रिकार्ड्स तोड़ सकते है विराट 

श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 4 शतक दर्ज है। वहीं विराट कोहली ने 3 शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में इस साल वो संगकारा के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है। इसके अलावा पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम भी 3 शतक है तो कोहली के पास उन्हें पछाड़ने का अच्छा मौला है। एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 6 शतक श्रीलंका के जयसूर्या के नाम दर्ज है। 

13,000 वनडे रन का आंकड़ा छू सकते है कोहली 

Also Read: Cricket History

विराट कोहली के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 275 वनडे मैच खेले हैं और 57.32 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 46 शतक और 65 अर्धशतक दर्ज है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 183 रन रहा है जो उन्होंने 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। वो 13000 रन का आंकड़ा छूने से मात्र 102 रन दूर है, ऐसे में वो एशिया कप 2023 में इस आंकड़े को छू सकते है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें