VIDEO: क्या फिर से शुरू हो गया है विराट का बुरा दौर? सैंटनर की फुलटॉस बॉल पर हो गए बोल्ड

Updated: Fri, Oct 25 2024 10:50 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 259 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन इस मैच में भी भारतीय टॉप ऑर्डर ने धोखा दे दिया। ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने अपने 4 विकेट सिर्फ 70 रन पर गंवा दिए। भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली से सबसे ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वो भी पहली पारी में फुलटॉस गेंद पर बोल्ड हो गए।

विराट कोहली ने आउट होने से पहले एक रन बनाया। मिचेल सैंटनर ने भी नहीं सोचा था कि उन्हें विराट कोहली का बड़ा विकेट एक फुलटॉस बॉल पर मिल जाएगा। भारतीय पारी के 24वें ओवर की चौथी बॉल पर विराट एक फुलटॉस बॉल को खेलने से चूक गए और उनकी गिल्लियां बिखर गई। बोल्ड होने के बाद खुद कोहली को भी यकीन नहीं हुआ कि वो कैसे आउट हो गए। उनके इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को पहले दिन 259 रनों पर ढेर कर दिया। दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को टीम में जोड़ा था जो कि एक दम सही फैसला साबित हुआ। इस मुकाबले के पहले दिन वाशिंगटन सुंदर ने अपनी बॉलिंग से धमाल मचा दिया और न्यूजीलैंड की पहली इनिंग के दौरान 23.1 ओवर गेंदबाज़ी करके महज़ 59 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं, सुंदर के अलावा अश्विन ने 3 विकेट चटकाए, यानी न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ दो ऑफ स्पिनर के सामने ही घुटने पर आ गई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पुणे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे और पिछले मैच के हीरो रचिन रविंद्र ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कॉनवे ने 141 गेंदों का सामना किया और 11 चौके मारते हुए 76 रन जोड़े, वहीं रचिन रविंद्र ने 105 गेंदों पर 65 रनों का योगदान किया। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मिचेल सेंटनर ने आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 51 बॉल पर 33 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम का दूसरा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वजह से न्यूजीलैंड अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 79.1 ओवर खेलकर 259 रन ही जोड़ पाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें