IPL 2020: विराट कोहली ने MI के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास,ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे कप्तान बने

Updated: Mon, Sep 28 2020 19:48 IST
RCB Captain Virat Kohli (Image Credit: BCCI)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दसवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया।

यह टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली का 150वां मैच है। वह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni,273 मैच), डैरेन सैमी (Dare Sammy 208 मैच) औऱ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir 170 मैच) ने बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में यह कारनामा किया है। 

बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। जोश फिलिप,डेल स्टेन और उमेश यादव की जगह इसुरू उदाना, एडम जाम्पा और गुरकीरत सिंह मान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। उदाना और जाम्पा इस मुकाबले में आरसीबी के लिए डेब्यू कर रहे हैं। 

इस मुकाबले में कोहली अगर 85 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें