रनमशीन विराट कोहली ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ दिए 3 बड़े रिकॉर्ड्स
2 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रनमशीन विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पहले दिन अपनी पारी में 25 रन बनाते ही कोहली ने अपने 5000 टेस्ट रन पूरे कर लिए।
कोहली ने 105 पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए हैं। इसके साथ ही वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
उन्होंने इस मामले में महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पछाड़ा है, जिन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 108 पारियां खेली थी। भारत की तऱफ से सबसे तेज 5 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम हैं, उन्होंने ये कारनामा 95 पारियों में किया था। इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग (98 पारी), सचिन तेंदुलकर (103 पारी) में अपने 5000 रन बनाए थे।
इस मामले में भी राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने अपनी इस पारी में अर्धशतक पूरा करते ही राहुल द्रविड़ का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। बतौर कप्तान कोहली ने एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली अब तक इस साल में 20 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं। वहीं द्रविड़ ने 2006 में बतौर टीम इंडिया के कप्तान 19 इंटरनेशनल अर्धशतक बनाए थे।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
तोड़ा हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड
कोहली ने सबसे तेज 16000 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ये मुकाम 350 पारियों में हासिल किया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने 363 पारियों में 16 हजार रन बनाए थे।