विराट कोहली ICC रैकिंग में नंबर 1 पर कायम, लेकिन रॉस टेलर को हुआ फायदा, देखें टॉप-10 वनडे बल्लेाबज
12 फरवरी,नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में टॉप पोजिशन पर बरकरार हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में केवल 75 रन बनाए थे। भारत को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
कोहली के बाद रोहित शर्मा हैं जो न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे। वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे रॉस टेलर एक स्थान ऊपर उठकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। शीर्ष-10 में केवल दो ही भारतीय बल्लेबाज हैं।
वहीं ऑलराउंडरों की सूची में रवींद्र जडेजा तीन पायदान ऊपर चढ़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सीरीज में 63 रन बनाए थे और दो विकेट भी हासिल किए थे।
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बेन स्टोक्स की जगह ली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ना खेलने के चलते स्टोक्स ने अपने नंबर 1 रैकिंग गवाई है।