IND vs NZ: Virat Kohli ने 23 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास,सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Wed, Jan 14 2026 15:53 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

IND vs NZ 2nd ODI: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार (14 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में खास नहीं कर पाए। कोहली ने 29 गेंदों में दो चौकों की बदौलत 23 रन की पारी खेली और किस्ट्रियन क्लार्क की गेंद पर 23 रन बनाए। 

सस्ते में आउट होने के बावजूद भी कोहली ने खास रिकॉर्ड बना दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली के अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 35 पारियों में 1773 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने करियर में कीवी टीम के खिलाफ 41 पारियों में 1750 रन बनाए थे। 

50 पारियों में 1971 के साथ रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 

वनडे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन (पारियां):

रिकी पोंटिंग – 1971 रन (50 पारियां)

विराट कोहली – 1751 रन (35 पारियां)*

सचिन तेंदुलकर – 1750 रन (41 पारियां)

कुमार संगकारा – 1568 रन (45 पारियां)

सनथ जयसूर्या – 1519 रन (45 पारियां)

बता दें कि वड़ोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 93 रन की विजयी पारी खेली थी। जिसकी बदौलत वह 1736 दिन बार एक बार फिर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने। 

Also Read: LIVE Cricket Score

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो मैच में 0 पर आउट होने के बाद कोहली ने अगली पांच पारियों में शानदार प्रदर्शन किया और लगातार पांच पचास स्कोर बनाए। उन्होंने क्रमश: 74 *135, 102, 65* 93 रन की पारी खेली। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें