VIDEO: फिर थिरके विराट कोहली के पैर, 'माई नेम इज़ लखन' गाने पर लगाए ठुमके

Updated: Fri, Nov 01 2024 15:54 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन एकतरफ भारतीय गेंदबाज़ कीवी बल्लेबाज़ों को अपनी धुन पर नचा रहे थे वहीं, स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बॉलीवुड के हिट चार्टबस्टर गाने 'माई नेम इज लखन' पर डांस करते नजर आए। विराट का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

इस टेस्ट के पहले दिन प्रशंसक भी स्टैंड में खूब मस्ती कर रहे थे और वायरल वीडियो में उन्हें नारे लगाते, नाचते और अपनी पूरी आवाज में गाते हुए देखा जा सकता है। अभिनेता अनिल कपूर का मशहूर बॉलीवुड गाना 'माई नेम इज लखन' गाते हुए फैंस का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। वीडियो में दो प्रशंसक मैच देखते हुए बॉलीवुड गाना गाते नजर आ रहे हैं। क्लिप में आगे वो कैमरे को पिच की ओर घुमाते हैं, जहां कोहली गाने का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद फैंस खुशी से पागल हो जाते हैं।

इस टेस्ट की बात करें तो भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए कीवी टीम को शुरुआती झटके दे डाले। ताजा समाचार लिखे जाने तक कीवी टीम ने पहले दिन टी-ब्रेक तक 6 विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं।

इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड टीम में दो बदलाव हुए हैं। मिचेल सैंटनर औऱ टिम साउदी की जगह ईश सोढ़ी और मैट हेनरी टीम में आए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह फिट नहीं हैं औऱ उनकी जगह मोहम्मद सिराज की भारतीय टीम में वापसी हुई है। 

इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरुर्के।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें