चोटिल होने की खबरों पर कप्तान विराट कोहली ने कही ये बात

Updated: Thu, Aug 15 2019 23:41 IST
Photo: BCCI

पोर्ट ऑफ स्पेन, 15 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि वह चोटिल नहीं हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में कोहल को अंगूठे पर गेंद लगी थी। 

मेजबान टीम द्वारा दिए गए 255 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 27वें ओवर में भारतीय कप्तान को केमार रोच की बाउंसर लगी। उस समय वह काफी दर्द में थे और टीम के फिजियो भी मैदान पर आए। 

भारत को मुकाबले में छह विकेट से जीत मिली। कोहली को नाबाद 114 रनों की पारी खेलने के बाद मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। 

मैच के बाद कोहली ने कहा, "मै नहीं समझता हूं कि मुझे फ्रैक्चर हुआ है क्योंकि अगर ऐसा होता तो मैं अपनी बल्लेबाजी जारी नहीं रख पाता। बस मेरा नाखून थोड़ा कट गया।"

कोहली ने कहा, "सौभाग्य से यह टूटा नहीं है। जब मुझे चोट लगी थी तब मुझे लगा था कि यह बहुत बुरा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे गहरी चोट नहीं लगी है इसलिए मैं पहले टेस्ट के लिए ठीक हो जाऊंगा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें