विराट कोहली रियो ओलिंपिक का यह इवेंट देखने को लेकर हुए पागल
10 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाड़ी बेशक इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं लेकिन टीम के हर खिलाड़ी की दिलचस्पी रियो ओलंपिक्स में बनी हुई है खासकर टीम के कप्तान विराट कोहली की। जरूर देखें: क्रिकेटर मनोज तिवारी की पत्नी की तस्वीरें हुई वायरल, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले प्रैस कॉफ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में कोहली ने कहा " "मुझे ओलंपिक्स में स्वीमिंग इवेंट पसंद है, लेकिन ट्रैक एंड फील्ड तो सबका फेवरेट इवेंट है।"
कोहली ने यह भी बताया की पूरी टीम इंडिया जमैका के जादूगर उसैन बोल्ट के इवेंट को देखने को लेकर काफी उत्सुक हैं। हर खिलाड़ी इस इवेंट का इंतजार कर रहा है। ये भी पढ़ें: 19 साल के गेंदबाज ने टीम इंडिया को चटाई धूल लेकिन अश्विन ने बचाई लाज
लेकिन जिस दिन (14 अगस्त) बोल्ट का इवेंट होना है उस दिन टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैंच के समापन के बाद ट्रैवल कर रही होगी। लेकिन पूरी टीम ने इस मैच को देखने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। देखें अनदेखी तस्वीरें: क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े दुश्मन, बने मैदान के बाहर बेस्टफ्रैंड
कोहली ने कहा "14 अगस्त यानी जिस दिन ओलंपिक्स में बोल्ट का इवेंट है उस दिन हम लोग ट्रैवल कर रहे होंगे लेकिन इसके लिए हमने प्लान बना रखा है। हम उस हिसाब से यात्रा करने की सोच रहे हैं कि बोल्ट के इवेंट से टीम होटल पहुंच जाए।
विराट ने ये भी कहा कि, ''मैं ओलंपियन नहीं हूं, लेकिन एक एथलीट जरूर हूं। यह 15 दिन का इवेंट हैं और इससे बड़ा कुछ नहीं होता तो इसकी उत्सुकता बेहद अलग होती है।“
देखें क्या है कप्तान कोहली ने