इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की, कहा- वो नहीं चाहते पावर या लीडरशिप
विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने बतौर कप्तान भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। हालांकि अपनी कप्तानी में वो भारत को कोई आईसीसी खिताब नहीं जितवा पाए है। वहीं अब रन मशीन कोहली से वर्ल्ड कप 2023 में काफी उम्मीदें होंगी। कोहली को लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा है कि वो टीम के भीतर पावर या लीडरशिप नहीं चाहते हैं।
मांजरेकर ने कहा कि, "विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच एक समानता यह है कि दोनों को क्रिकेट खेलना पसंद है। वे मैदान पर रहना चाहते हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन फिर भी मैदान पर थे। मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली पावर या लीडरशिप चाहते हैं। वह सिर्फ खेलना चाहते है और ऐसा लगता है कि उन्हें टीम का हिस्सा बनने में मजा आता है। उन्होंने काफी लंबे समय तक टीम की कप्तानी की, इसलिए अधूरे सपने की कोई गुंजाइश नहीं है। टीम के साथ रहना, खिलाड़ियों के साथ ट्रेवल करना, मैदान पर जाना और जीत के पलों का हिस्सा बनना उनके लिए ताकत से ज्यादा जरुरी है।"
विराट के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 280 मैच खेले है और 57.39 के शानदार औसत की मदद से 13027 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 47 शतक और 65 अर्धशतक देखने को मिले है। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 183 रन है। वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो वो वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 22 सितम्बर से हो रही है। कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को को शुरूआती दो मैचों के लिए आराम दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।