IND vs NZ: रॉस टेलर ने बांधे विराट कोहली की ताऱीफों के पुल, वनडे सीरीज से पहले कह डाली ऐसी बात

Updated: Mon, Jan 21 2019 22:39 IST
virat kohli (Google Search)

नेपियर, 21 जनवरी (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वह वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। भारत इस समय न्यूजीलैंड में है। उसे वहां पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत बुधवार से हो रही है। टेलर ने सीरीज से पहले अपनी टीम को आगाह करते हुए कहा है कि भारत के पास कोहली के अलावा भी कई मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। 

टेलर ने कहा है कि सिर्फ कोहली पर ध्यान देने से किवी टीम को नुकसान हो सकता है। 

वेबसाइट स्टफ डॉट को डॉट एनजेड ने टेलर के हवाले से लिखा है, "वह शानदार खिलाड़ी हैं। बिना किसी शक के वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज।"

उन्होंने कहा, "उन पर नजरें रहना लाजमी है लेकिन उनके पास दो अच्छे सलामी बल्लेबाज- रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं।"

कोहली का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। उन्हीं की तरह टेलर भी अच्छी फॉर्म में हैं, खासकर वनडे में। टेलर ने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 281 रन बनाए थे। 

टेलर ने कहा, "मैंने अभी हाल ही में कुछ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और मुझे पता है कि टीम में मेरी क्या जिम्मेदारी है।"

उन्होंने कहा, "मैंने अपने खेल पर काम किया है और स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश की। स्पिनरों के खिलाफ अलग-अलग शॉट खेलने से मैं काफी कुछ सीखा हूं। मेरा खेल सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ा है।"

हाल ही में टेलर को उंगली में चोट लग गई थी। इस बल्लेबाज का कहना है कि अब चोट ठीक हो गई है। 

उन्होंने कहा, "अब उंगली ठीक है। पहले से ज्यादा सूजी है। टूटी नहीं है, लेकिन लिगामेंट में दर्द है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें