VIDEO: विराट कोहली ने लिए इंदौरी पोहे के मज़े, टीम बस में खाते हुए वीडियो हुआ वायरल

Updated: Mon, Jan 19 2026 14:11 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली का एक दिलचस्प और अनदेखा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस क्लिप में कोहली टीम बस के अंदर सफर के दौरान मशहूर इंदौरी पोहा का स्वाद लेते नजर आ रहे हैं। ये दृश्य फैंस के लिए इसलिए खास बन गया क्योंकि कोहली अपनी सख्त फिटनेस रूटीन और नियंत्रित डाइट के लिए जाने जाते हैं और आमतौर पर बाहर का खाना खाने से परहेज़ करते हैं।

ऐसे में उनका लोकल स्ट्रीट फूड एन्जॉय करना लोगों को खूब भा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इंदौर के लोग और पोहा प्रेमी खासे उत्साहित दिखे। कई यूज़र्स ने इसे शहर के खान-पान की पहचान बताते हुए गर्व जताया, तो कुछ ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि “इंदौरी पोहा को खुद विराट भी मना नहीं कर पाए।”

बता दें कि इंदौरी पोहा मध्य प्रदेश के इंदौर की पहचान माना जाता है। ये नाश्ता अपने हल्के, फूले हुए टेक्सचर और मीठे, नमकीन व खट्टे स्वाद के बेहतरीन संतुलन के लिए मशहूर है। आम पोहे से अलग, इसे खास स्टीमिंग तकनीक से तैयार किया जाता है, जिससे ये ज्यादा सॉफ्ट और हल्का बनता है। इसकी जान होती है इसकी टॉपिंग रतलामी सेव, मसाला बूंदी, हरा धनिया, नींबू और बारीक कटे कच्चे प्याज, जो इसे एक अलग ही पहचान देती है। कोहली का ये मजेदार वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ਮਾਸੂਮ (@_hey.masum)

Also Read: LIVE Cricket Score

इसी बीच, 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने बल्ले से भी अकेले मोर्चा संभाला। 337 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर जल्दी बिखर गया, लेकिन कोहली ने दबाव में शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 108 गेंदों पर 124 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। नीतीश कुमार रेड्डी के साथ उनकी साझेदारी ने भारत को मुकाबले में बनाए रखा। बाद में हर्षित राणा की तेज़ तर्रार पारी ने मैच में रोमांच जरूर पैदा किया, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों ने समय रहते वापसी करते हुए भारत को 296 रनों पर समेट दिया और मुकाबला 41 रनों से अपने नाम कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें