विराट कोहली ने भरी हुंकार, बोले- 'मैं एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हूं'

Updated: Thu, Aug 31 2023 17:44 IST
Image Source: Google

भारत अपने एशिया कप अभियान का आगाज़ 2 सितंबर, 2023 के दिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा। एशिया कप के तुरंत बाद भारत को वर्ल्ड कप भी खेलना है ऐसे में विराट कोहली की भूमिका काफी अहम होने वाली है क्योंकि जब-जब बड़े टूर्नामेंट की बात आती है तो विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी से उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं। ऐसे में इस बार एशिया कप में भी विराट से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।

वैसे विराट ने भी एशिया कप के आगाज़ से पहले हुंकार भर दी है। विराट ने कहा है कि वो एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने दोनों ही टूर्नामेंट्स के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए विराट ने कहा, 'वनडे क्रिकेट ने हमेशा मुझे मेरा बेस्ट प्रदर्शन करने का मौका दिया है, क्योंकि ये उन्हें चुनौतियों को स्वीकार करने और टीम को जीत दिलाने के लिए स्थिति के अनुसार अपने खेल को बदलने का मौका देता है। मैं काफी उत्साहित हूं और एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।'

आगे बोलते हुए विराट ने बताया कि वनडे फॉर्मैट उनका पसंदीदा फॉर्मैट है और ये फॉर्मैट बल्लेबाजों को अच्छे से परखता है। उन्होंने कहा, 'आपकी तकनीक, संयम, धैर्य और समय के हिसाब से खेलने का मौका मिलता है। इसलिए, मुझे लगता है यह आपको एक बल्लेबाज के रूप में पूरी तरह से परखता है। मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट ने हमेशा मेरा सर्वश्रेष्ठ निकाला है, क्योंकि मुझे उस चुनौती को स्वीकार करना और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए स्थिति के अनुसार खेलना पसंद है। मैंने हमेशा ऐसा करने की कोशिश की है। जैसा कि मैंने कहा- इससे मुझे अपनी बल्लेबाजी के सभी पहलुओं को नियमित रूप से परखने का मौका मिलता है और यही कारण है कि मैं वनडे क्रिकेट खेलने का आनंद लेता हूं।'

Also Read: Cricket History

विराट पिछले कुछ समय से ब्रेक पर हैं लेकिन अच्छी बात ये है कि वो एशिया कप में फ्रेश होकर आ रहे हैं और हर कोई जानता है कि जब विराट पिछली बार एशिया कप में ब्रेक के बाद आए थे तो उन्होंने क्या किया था। ऐसे में विरोधी टीमें विराट को रोकने की पूरी कोशिश करेंगी लेकिन विराट भी हर हमले का जवाब जवाबी हमले से देने के लिए तैयार हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें