विराट कोहली-फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sun, May 21 2023 22:05 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 70वें मैच में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाजों विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कुछ रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए। विराट और फाफ की जोड़ी ने इतिहास रच दिया क्योंकि वे आईपीएल के एक ही सीजन में 8 बार 50 से अधिक रन की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गए। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दोनों ने वास्तव में अपने-अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

इससे पहले विराट ने एबी डिविलियर्स के साथ 2016 में एक ही सीजन में 7 बार 50 से अधिक रन की साझेदारी की थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ काबिज है। दोनों ने 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 7 बार 50 से अधिक रन की साझेदारी की थी। 2021 में फाफ चेन्नई का हिस्सा थे। तीसरे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर काबिज है। दोनों ने उस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 7 बार 50 से अधिक रन की साझेदारी की थी।

गुजरात के खिलाफ कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 67 (43) रन की साझेदारी निभाई। इसी के साथ दोनों ने आईपीएल 2023 में 939 रन आपस में जोड़े। विराट ने इससे पहले एबी डिविलियर्स के साथ 2016 के सीजन में 939 रन जोड़े थे। अगर आरसीबी टूर्नामेंट में आगे जाती है तो ये रिकॉर्ड टूट सकता है। गुजरात के खिलाफ फाफ 19 गेंद में 5 चौको की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए थे। 

टीमें 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैशाख। 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल। 

इम्पैक्ट प्लेयर के लिए विकल्प

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकल्प: हिमांशु शर्मा, एस प्रभुदेसाई, फिन एलेन, सोनू यादव, आकादीप

Also Read: IPL T20 Points Table

गुजरात टाइटंस के विकल्प: विजय शंकर, केएस भरत, शिवम मावी, साई किशोर, अभिनव मनोहर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें