विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
4 जुलाई,(CRICKETNMORE)। कुलदीप यादव के पंच के बाद केएल राहुल (नाबाद 101) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया।
इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 इटंरनेशनल का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपन नाम कर लिया। मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
कोहली ने इस मैच में 22 गेंदों में 1 छक्के की मदद से नाबाद 20 रन की पारी खेली। उन्होंने इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। वह टी-20 में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने इसके लिए 60 मैचों की 56 पारियों में यह मुकाम हासिल किया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के नाम था। मैकुलम ने 66 पारियों में अपने 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।
साथ ही वह टी-20 में 2000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (2140 रन), मार्टिन गुप्टिल (2271 रन) और पाकिस्तान के शोएब मलिक (2039 रन) खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 2000 रन से ज्यादा बना चुके हैं।