विराट कोहली ने तोड़ा कप्तान के तौर पर डीविलियर्स के रिकॉर्ड को, बने नंबर 1

Updated: Sun, Jan 22 2017 18:36 IST

22 जनवरी, कोलकाता (CRICKETNMORE)भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट पर  321 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा  रन जेसन रॉय ने 65 बनाए। इसके अलावा  सैम बिल्लिंग्स 35, जोनाथन बैरस्टोव ने 56 रन और साथ ही  अंतिम समय में कमाल बेन स्टोक्स ने 57 रन बनाकर टीम के स्कोर को 300 से आगे ले जाने में खास भूमिका निभाई। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

यह खबर लिखे जाने तक भारत के 2 विकेट गिर गए हैं। लाइव स्कोर

कोहली ने वनडे क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड: #BREAKING

 

इस समय विराट कोहली 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। विराट कोहली ने जैसे ही 20 रन बनानें में सफल रहे तो वैसे ही कोहली ने कप्तान के तौर पर सबसे तेजी से 1000 रन बनानें का रिकॉर्ड़ अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, फेसबुक पर की थी ये अश्लिल हरकत

कोहली ने ऐसा कारनामा केवल 17 पारियों में किया है तो इस मामले में दूसरे नंबर पर डीविलियर्स हैं जिनके नाम 18 वनडे में 1000 रन बनानें का खास रिकॉर्ड था कप्तान के तौर पर।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें