VIDEO: Quinton de Kock के आउट होते ही दिखा Virat Kohli का मज़ेदार सेलिब्रेशन, वायरल हुआ रिएक्शन
दूसरे वनडे में क्विंटन डिकॉक के आउट होने पर विराट कोहली का फनी रिएक्शन सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा में है। अर्शदीप सिंह की गेंद पर डि कॉक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वाशिंगटन सुंदर को आसान कैच थमा बैठे। पूरा होते ही कोहली का एनिमेटेड सेलिब्रेशन कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वायरल हो गया।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार (3 दिसंबर) को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में एक मज़ेदार पल उस समय देखने को मिला, जब साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक आठ रन बनाकर आउट हुए और विराट कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर छा गया।
दरअसल, अर्शदीप सिंह की गेंद पर डि कॉक ने हवा में शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग गड़बड़ा गई और गेंद हवा में चली गई। लंबी दूरी तय करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने आसान कैच पकड़कर साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटका दे दिया।
कैच पूरा होते ही कोहली का एनिमेटेड सेलिब्रेशन कैमरे में कैद हो गया। उनका यह फनी एक्सप्रेशन कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर वायरल होने लगा और फैंस ने इसे जमकर शेयर किया।
VIDEO:
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खास नहीं रही। रोहित शर्मा (14) और यशस्वी जायसवाल (22) जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऋतुराज गायकवाड़ ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए 83 गेंदों में 105 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने लगातार दूसरा और करियर का 53वां वनडे शतक ठोका और 93 गेंदों में 102 रन की क्लासिक पारी खेली। अंत में केएल राहुल ने सिर्फ 43 गेंदों में नाबाद 66 रन मारकर भारत को 358 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।