विराट ने बच्चों को गिफ्ट किए जूते, फैन बोला- 'थोड़े दिन में ट्रॉफी भी गिफ्ट कर देगा'

Updated: Wed, Aug 04 2021 17:26 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। हालांकि, विराट को टॉस हारने के बाद एक बार फिर ट्रोल किया जा रहा है।

विराट कोहली बेशक पहले टेस्ट में टॉस हार गए हों लेकिन उन्होंने मैच से पहले कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने एक बार फिर करोड़ों दिल जीत लिए। दरअसल, मैच से कुछ देर पहले विराट ने स्टेडियम में मौजूद कुछ बच्चों को अपने जूते गिफ्ट किए जिसका फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वायरल फोटो में चार छोटे बच्चों का एक ग्रुप देखा जा सकता है और उनके हाथों में विराट के जूते भी देखे जा सकते हैं। विराट के इस गिफ्ट को पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए लेकिन इस अच्छे काम के बदले भी विराट को ट्रोलिंग ही मिल रही है।

सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होने के बाद एक यूज़र ने विराट पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दिनों में ये ट्रॉफी भी गिफ्ट दे देगा। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत टॉस हारने के बाद इंग्लैंड को कितनी जल्दी आउट कर पाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें