आउट या नॉटआउट ? विराट कोहली को आउट दिए जाने पर फैंस ने काटा बवाल

Updated: Sat, Feb 18 2023 14:26 IST
Image Source: Google

Virat Kohli Wicket In Delhi Test: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम जबरदस्त वापसी करते हुए दिख रही है। पहली पारी में 263 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को भी पहली पारी में मुसीबतों में डाल रखा है। दूसरे दिन टी-ब्रेक तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं और अभी भी भारत ऑस्ट्रेलिया से 84 रन पीछे है।

इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स भारतीय बल्लेबाजों पर हावी रहे लेकिन विराट कोहली एक छोर पर लड़ते रहे मगर जब विराट कोहली को आउट दिया गया तो अंपायर के फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर भी फैंस अंपायर के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, हुआ ये कि अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद विराट कोहली के पैड पर जा लगी और अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें आउट दे दिया।

नितिन मेनन के फैसले को चुनौती देते हुए विराट ने रिव्यू लेने का फैसला किया और जब टीवी रिप्ले देखा गया तो थर्ड अंपायर भी काफी कंफ्यूज दिखे और कई रिप्ले देखने के बाद उन्होंने विराट को आउट दे दिया। हालांकि, टीवी रिप्ले में ये साफ नहीं था कि गेंद पहले बल्ले से टकराई है या पैड से ऐसे में थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा और विराट को आउट दे दिया।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

हालांकि, कई दिग्गजों का मानना है कि विराट को नॉटआउट दिया जाना चाहिए था। वहीं, जब विराट कोहली भी ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो उन्हें नाखुश देखा गया और वो काफी देर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास अपने विकेट का वीडियो देखते रहे। थर्ड अंपायर द्वारा विराट को आउट दिया जाना सोशल मीडिया पर एक नया बवाल मचा चुका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें