‘छोटे चीकू’ से मिले विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुई खास तस्वीर

Updated: Fri, Jan 09 2026 23:53 IST
Image Source: X

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले वडोदरा में प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली एक ऐसे बच्चे से मिले, जो हूबहू उनके बचपन जैसा दिखता है। कोहली ने मुस्कुराते हुए बच्चे को ऑटोग्राफ दिया, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी में वडोदरा में अभ्यास कर रही है, जो 11 जनवरी से शुरू होनी है। इसी बीच 9 जनवरी को प्रैक्टिस सेशन के बाद विराट कोहली का एक दिल जीत लेने वाला पल सामने आया, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया।

नेट सेशन खत्म होने के बाद विराट कोहली कुछ छोटे फैंस से मिले और उन्हें ऑटोग्राफ देने लगे। इसी दौरान एक छोटा बच्चा उनके सामने आया, जिसकी शक्ल काफी हद तक विराट कोहली के बचपन से मिलती-जुलती थी। गोल-मटोल चेहरे वाले इस बच्चे को देखकर कोहली भी मुस्कुरा उठे और उन्होंने उसे खास अंदाज़ में ऑटोग्राफ दिया।

इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जहां फैंस बच्चे को ‘छोटा चीकू’ बताते नजर आ रहे हैं। हालांकि बच्चे के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह पल फैंस के लिए बेहद खास बन गया।

मैदान पर बात करें तो विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई भारत की पिछली वनडे सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में दो शतक लगाए और जबरदस्त औसत के साथ रन बनाए। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 131 और 77 रनों की पारियां खेलकर उन्होंने अपनी लय को और मजबूत किया है। अब कोहली उसी फॉर्म को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल:

  • 11 जनवरी – पहला वनडे, वडोदरा
  • 14 जनवरी – दूसरा वनडे, राजकोट
  • 18 जनवरी – तीसरा वनडे, इंदौर

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें