विराट कोहली आउट हुए, पर गुस्सा फूटा 'फिलिप्स' कंपनी पर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 300वां वनडे मैच उनके फैंस के लिए खास तो था, लेकिन यह उनके हिसाब से बिल्कुल भी नहीं गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेले गए इस मुकाबले में कोहली महज 11 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन मजेदार बात ये रही कि इस 'फिलिप्स' के चलते एक और 'फिलिप्स' को गुस्साए भारतीय फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा।
दरअसल, विराट कोहली के जल्दी आउट होने से निराश कुछ भावुक फैंस ने गलती से इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Philips को ही निशाने पर ले लिया। जैसे ही कोहली का विकेट गिरा, सोशल मीडिया पर नाराज फैंस ने ‘फिलिप्स’ नाम देखकर इस कंपनी के इंस्टाग्राम पेज पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। कुछ फैंस ने लिखा, "Unfollowed", तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, “फिलिप्स जी, आपको कोहली का कैच नहीं लेना चाहिए था। अब देखना, कर्मा वापस आएगा।”
हालांकि, Philips कंपनी के सोशल मीडिया मैनेजर्स ने इस पूरी स्थिति को मजाक में लेते हुए शानदार जवाब दिया। उन्होंने एक पोस्ट डालकर लिखा, "हम वो फिलिप्स नहीं हैं जो कोहली को आउट करते हैं , हम वो फिलिप्स हैं जो उन्हें बाउंड्री पार पहुंचाते हैं।."
वैसे, ये पहली बार नहीं है जब कोहली के फैंस का गुस्सा किसी गलत शख्स या ब्रांड पर निकल गया हो। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में एक गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने जब कोहली को आउट किया था, तब एक और हिमांशु सांगवान (जो क्रिकेटर नहीं थे) को सोशल मीडिया पर बेवजह ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी।
अगर मैच की बात करें तो विराट कोहली के जल्दी आउट होने के बावजूद टीम इंडिया ने 249/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें श्रेयस अय्यर (79), हार्दिक पंड्या (45) और अक्षर पटेल (42) ने शानदार योगदान दिया। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 205 रन पर समेट दिया और भारत ने 44 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर रही और अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
लेकिन फैंस के लिए इस मैच की सबसे दिलचस्प घटना विराट कोहली का विकेट नहीं, बल्कि ‘Philips’ कंपनी पर बरसे कमेंट्स रहे।