विराट कोहली ने गजब फुर्ती दिखाकर पकड़ा मार्श का अद्भुत कैच,और तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड,देखें VIDEO  

Updated: Sun, Oct 08 2023 15:39 IST
Image Source: Google

पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (8 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में स्लिप में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का अद्भुत कैच पकड़कर भारत को पहली सफलता दिलाई। बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेल रही है।  

जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले गए पारी के तीसवें ओवर के दौरान कोहली ने बाईं तरफ़ डाइव कर के अदभुत कैच पकड़ा। पांचवें स्टंप की लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड की तरफ खेलने की कोशिश में मार्श ने अपना विकेट गंवा दिए। कोहली ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए यह कैच लपका, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

मार्श ने 6 गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इस कैच के साथ ही कोहली ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह वर्ल्ड् कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह कोहली का 15वां कैच था। उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड कप इतिहास में 14 कैच पकड़े थे। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए इस मुकाबले में शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं। गिल को डेंगू हुआ है और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को मौका मिला है। किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी में पारी की शुरूआत करेंगे।

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम जैम्पा।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें