विराट कोहली बने भारत के नए सिक्सर किंग, युवराज सिंह का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
12 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 67 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कोहली को इस सीरीज में सबसे ज्यादा 183 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। तीन पारियों के दौरान उन्होंने 13 छक्के जड़े। इसके साथ ही वह भारत के लिए एक टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस मामले में कोहली ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। युवी ने 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 12 छक्के जड़े थे।
कोहली ने तीसरे टी-20 में 34 गेंदों में 4 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली। इस दौरान कोहली ने भारत की सरजमीं पर अपने 1000 टी-20 इंटरनेशनल भी पूरे कर लिए। ये कारनामा करने वाले कोहली पहले भारतीय क्रिकेटर हैं।