VIDEO: विराट ने अश्विन को दिखाया रौद्र रूप, नेट्स में लगाया लंबा छक्का

Updated: Mon, Jan 01 2024 17:42 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर हैं। 3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले केपटाउन में टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं और खिलाड़ियों के नेट सेशन से कई तस्वीरें और वीडियोज़ भी सामने आ रहे हैं। प्रैक्टिस सेशन का ही एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को देखा जा सकता है।

पीटीआई के एक पत्रकार द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में, कोहली को मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और एक नेट गेंदबाज की गेंदों का सामना करते देखा गया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली ने सिराज की गेंद को मिडविकेट की ओर खूबसूरती से टाइम किया और फिर अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए अश्विन को जोरदार छक्का जड़ दिया। विराट के इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

सेंचुरियन में पहले टेस्ट में विराट कोहली की 82 गेंदों पर 76 रन की पारी इस बात का संकेत थी कि हाल ही में उनका फॉर्म कितना शानदार रहा है। हालांकि, उनके वन-मैन-शो को दूसरे छोर से कोई समर्थन नहीं मिला और यही कारण रहा कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही घुटने टेक दिए और प्रोटियाज़ को एक पारी और 32 रनों से बड़ी जीत मिल गई।

Also Read: Live Score

दूसरी पारी में अर्द्धशतक लगाने वाले विराट कोहली पहली पारी में भी 38 रन बनाकर अच्छे दिखे थे लेकिन कगिसो रबाडा की शानदार गेंद ने उन्हें आउट कर दिया। ऐसे में विराट पहले टेस्ट की कसर को दूसरे टेस्ट में निकालना चाहेंगे। अगर दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो यदि रवींद्र जड़ेजा फिट हैं, तो वो स्वाभाविक रूप से रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर टीम में आ जाएंगे। शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों का सेंचुरियन में फ्लॉप शो देखने को मिला थछा ऐसे में इनमें से किसी एक की जगह मुकेश कुमार को खेलने का मौका मिल सकता है यहां तक कि टीम मैनेजमेंट अपना ध्यान अवेश खान पर भी केंद्रित कर सकती है। आवेश ने भारत ए के लिए शानदार खेल दिखाया था ऐसे में अगर वो भी टेस्ट डेब्यू करते दिखें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें