IND vs BAN: विराट कोहली ने जड़ा 27वां शतक, टीम इंडिया की बढ़त हुई 183 रन

Updated: Sat, Nov 23 2019 15:30 IST
BCCI

कोलकाता, 23 नवंबर | कप्तान विराट कोहली की एक और शतकीय पारी के दम पर भारत ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पहले सत्र का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश पर 183 रनों की बढ़त ले ली है। भारत ने पहले ही दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रनों पर ढेर कर दिया था। दूसरे दिन पहले सत्र तक का खेल होने तक मेजबान टीम ने चार विकेट खोकर 289 रन बना लिए हैं। कोहली 130 रनों पर नाबाद हैं। यह कोहली का टेस्ट में कुल 27वां शतक है। उनके साथ रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इसी शतक के साथ कोहली टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनका यह कप्तान के तौर पर 20वां शतक है। कोहली ने इस स्थान से आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को हटाया है। अब उनसे आगे सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं जिनके नाम बतौर कप्तान 23 शतक हैं।

वहीं खेल के तीनों प्रारूप में कप्तान के तौर पर शतक लगाने के मामले में कोहली और पोटिंग एक साथ हैं। दोनों के नाम सभी प्रारूपों में कुल मिलाकर 41-41 शतक हैं।

कोहली ने पहले दिन का अंत 59 रनों पर किया था। कोहली के साथ उप-कप्तान अजिंक्य राहणे ने दूसरे दिन भारतीय पारी को तीन विकेट के नुकसान पर 174 रनों से आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे दिन 15 ओवर बल्लेबाजी की और 16वें ओवर की गेंद पर कॉन्सेशन खिलाड़ी ताइजुल इस्लाम ने रहाणे को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। कोहली और रहाणे के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई।

रहाणे ने 69 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 51 रन बनाए। यह रहाणे का टेस्ट में लगातार चौथा 50 से ज्यादा का स्कोर है। रहाणे का विकेट 236 रनों के कुल स्कोर पर गिरा।

इसके बाद कोहली ने अपना शतक पूरा किया। अभी तक वह बिना किसी परेशानी के बांग्लादेशी गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। कोहली ने अभी तक 187 गेंदों का सामना किया है और 17 चौके मारे हैं। जडेजा 39 गेंद खेल चुके हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अभी तक 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें