VIDEO : स्टेडियम के बाहर विराट कोहली को देखकर पागल हुए फैंस, देखिए वायरल वीडियो

Updated: Thu, Feb 16 2023 17:55 IST
Image Source: Google

Virat Kohli in Porsche Car: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की मेज़बानी के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। दूसरा टेस्ट मैच कल यानि 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय फैंस की निगाहें लोकल बॉय विराट कोहली पर रहने वाली हैं। हालांकि, इस टेस्ट की शुरुआत से पहले ही विराट लाइमलाइट में हैं।

इस समय उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो जब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस करने पहुंचे तो किस तरह से फैंस उनकी झलक पाने के लिए बेताब दिखे। अपने घर से स्टेडियम तक का सफर विराट ने अपनी पोर्श कार से तय किया। इसके बाद जब विराट प्रैक्टिस करके बाहर निकले तभी से उन्हें देखने वालों का तांता नजर आया और जब वो अपनी शानदार कार में स्टेडियम से बाहर निकले, तो बाहर खड़े फैंस ने चिल्ला-चिल्ला कर उन पर प्यार लुटाया।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ फैंस कोहली भैय्या और आई लव यू कोहली कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आप भी दिल्ली में विराट की दीवानगी का पता लगा सकते हैं। वहीं, अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो विराट के लिए ये बहुत ही खास टेस्ट मैच होने वाला है क्योंकि ये टेस्ट वो अपने घर पर खेलने वाले हैं। अब तक विराट ने दिल्ली में केवल तीन टेस्ट ही खेले हैं और ये चौथा टेस्ट मैच होने वाला है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

अरुण जेटली स्टेडियम आने से पहले विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी भी शेयर की थी जिसमें देखा जा सकता था कि वो अपने घर आकर कितना खुश महसूस कर रहे हैं। ऐसा भी हो सकता है कि विराट कोहली को दोबारा यहां कभी टेस्ट खेलने का मौका ना मिले तो ऐसे में वो अपने घरेलू फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें