'धोनी हर जगह है यहां तक कि पानी की बोतल पर भी', विराट कोहली की इंस्टा स्टोरी ने लगाई इंटरनेट पर आग

Updated: Mon, Nov 21 2022 14:23 IST
Image Source: Google

विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बीच जो प्यार है वो किसी से भी छिपा नहीं है। विराट कोहली अपनी कामयाबी का श्रेय भी धोनी को कई बार दे चुके हैं और जहां भी मौका मिलता है वो धोनी की तारीफ़ करने से नहीं चूकते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी है।

विराट कोहली इस समय अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में हैं, जहां वो कई मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे हैं। वहां, वो फैंस के साथ भी एक आम इंसान की तरह मिलते हुए दिख रहे हैं। इसी बीच विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है जो फिलहाल फैंस को बहुत पसंद आ रही है। कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पानी की बोतल की फोटो शेयर की है जिस पर धोनी की फोटो लगी हुई है।

कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर माही की इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'धोनी हर जगह है। यहां तक कि पानी की बोतल पर भी धोनी है।' फैंस इस स्टोरी को खूब सराह रहे हैं और माही-विराट के याराने को सलाम कर रहे हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद रेस्ट लेने का फैसला किया है और वो न्यूज़ीलैंड के दौरे पर नहीं गए। फिलहाल विराट अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड में घूम रहे हैं। वो यहां कि मशहूर कैंची धाम भी पहुंचे और वहां नीम करौली बाबा के दर्शन भी किए। इसके बाद ये कपल वहां के एक रेस्टोरेंट में भी पहुंचे थे, जहां लंच के बाद कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें