विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,टेस्ट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान बने
कोलकाता, 22 नवंबर| भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट में सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल किया। कोहली ने पारी के दौरान 32वां रन लेते हुए ही यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
विराट कोहली ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पॉटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा। पॉटिंग ने बतौर कप्तान 97 टेस्ट पारियों में 5000 रन बनाए थे। वहीं कोहली ने सिर्फ 86 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है।
बता दें कि कोहली पहले भारतीय है,जिसने बतौर कप्तान टेस्ट मैचों में 5000 रन बनाए हैं।
भारत और बांग्लादेश दोनों का यह पहला दिन-रात का टेस्ट मैच है। मेजबान टीम ने रोहित शर्मा 21 और मयंक अग्रवाल 14 के रूप में अपने दो विकेट खो दिए हैं।