विराट कोहली ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड,T20I में सबसे ज्यादा रन मारने वाले खिलाड़ी बने

Updated: Sun, Dec 08 2019 21:59 IST
Virat Kohli (Twitter)

8 दिसंबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। उसके लिए शिवम दुबे ने सबसे अधिक 54 रन बनाए।

पिछले मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में सस्ते में ही आउट हो गए। कोहली ने 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 रन की पारी खेलकर केसरिल विलियम्स का शिकार बने। 

लेकिन इस पारी के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस पारी के बाद उनके इस फॉर्मेट में 2563 रन हो गए हैं। 

इस मामले में उन्होंने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ा। रोहित भी इस मुकाबले में फ्लॉप रहे औऱ 18 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन ही बनाए। इस पारी के बाद उनके टी-20 इंटरनेशनल में 2562 रन हो गए हैं। 

बता दें पिछले मैच में नाबाद 94 रन की पारी खेलकर कोहली ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में भी रोहित को पछाड़ा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें