कप्तान के तौर पर टी- 20 में कोहली ने बनाया खराब रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
26 जनवरी, कानपुर (CRICKETNMORE)। कानपुर में खेले गए पहले टी- 20 में इंग्लैंड की टीम ने कमाल का खेल दिखाकर 7 विकेट से भारत को हरा दिया। इस शानदार जीते के बाद इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1- 0 की बढ़त लेकर कोहली एंड कंपनी को दबाव में लाकर खड़ा कर दिया है। पहले टी- 20 में भारत को हराकर इंग्लैंड ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
एक तरफ जहां विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर पहले टी -20 में हार का स्वाद चखना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर कप्तान के तौर पर एक निराशाजनक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कप्तान के तौर पर पहले टी- 20 मैच में विराट कोहली ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
विराट कोहली भारत के तरफ से पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनके नाम कप्तान के तौर पर पहले मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा हो। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और रहाणे ने अपने कप्तान के तौर पर पहले मैच में जीत हासिल कर कमाल किया था तो वहीं कप्तान के तौर पर धोनी के पहले मैच में कोई परिणाम नहीं निकल पाया था। इयोन मॉर्गन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने