8 रन पर आउट होने के बाद भी विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Mon, Feb 07 2022 09:25 IST
Image Source: Twitter

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रविवार (6 फरवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। कोहली ने चार गेंदों पर दो चौकों की मदद से 8 रन बनाए और अल्जारी जोसेफ की गेंद पर केमार रोच को कैच दे बैठे। अपनी इस छोटी सी पारी से भी कोहली ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

देश मे 5 हजार रन

विराट कोहली एक देश में 5000 या उससे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने भारत में 6976 रन, रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया में 5521 रन और जैक कैलिस ने साउथ अफ्रीका में 5186 रन बनाए। 

तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने सबसे कम 96 पारियों में देश में 5 हजार वनडे रन पूरे किए हैं। वह पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से कम पारियों में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 121 पारियों में भारत में 5000 वनडे रन पूरे किए थे। 130 पारियों के साथ जैक कैलिस तीसरे और 138 पारियों के साथ रिकी पोंटिंग चौथे नंबर पर हैं। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

गौरतलब है कि भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 43.5 ओवरों में 176 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने 28 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें