विग कमांडर अभिनंदन के भारत वापसी पर कोहली और सचिन ने इस खास अंदाज में दी सलामी

Updated: Sat, Mar 02 2019 12:05 IST
Twitter

2 मार्च। भारतीय वायु सेना के विग कमांडर अभिनंदन को की सकुशल वापसी से पूरा भारतवर्ष जश्न मना रहा है और अपने- अपने तरफ से हार्दिक बधाई दे रहे हैं।

वहीं बीसीसीआई ने विग कमांडर अभिनंदन के शौर्य गाथा को ट्रिब्यूट करने के लिए उनके नाम की नई जर्सी लांच की है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर कमांडर अभिनंदन के नाम की जर्सी वाले फोटो को पोस्ट भी किया है।

इसके अलावा कोहली, सचिन जैसे क्रिकेटरों ने भी विग कमांडर अभिनंदन के स्वदेस वापसी पर ट्विट कर सलामी ठोकी है। इन खिलाड़ियों के अलावा अश्विन ने भी विग कमांडर अभिनंदन के वापस भारत लौटने पर खुशी जाहिर की और लिखा कि आपके जैसा हीरों मैंने पूरे वर्ल्ड में कहीं नहीं देखा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें