रनमशीन विराट कोहली ने रचा इतिहास, दूसरे टी20 में बनाए तीन बड़े रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
विराट कोहली के 7000 टी20 रन पूरे ()

4 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।टीम इंडिया के कप्तान के कप्तान औऱ रनमशीन विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में बड़ा इतिहास रच दिया। कीवी टीम के खिलाफ अपनी पारी में 12 रन बनाते ही उन्होंने टी20 क्रिकेट के तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए डालते हैं एक नजर

टी20 में 7000 रन पूरे

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए हैं, वह यह कारनामा करने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। वह टी20 में सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं, उन्होंने 212 पारियों में ये आंकड़ा छुआ है। इस मामले में पहले स्थान पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 192वें पारियों में सात हजार रन बनाए थे। देखिए भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत 

 

200 चौके लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 चौके मारने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (223 चौके) और अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद (200 चौके) ही टी20 इंटरनेशनल में ये कारनामा कर पाए हैं। 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

विराट कोहली सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल बनाने के मामले में तिलकरत्ने दिलशान (1889 रन) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम हैं, जिनके नाम 2140 रन दर्ज हैं।)

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें