टी-20 में बुमराह की कमी खल रही है भारतीय टीम को, गेंदबाजी औसत दर्जे की !

Updated: Wed, Dec 11 2019 15:49 IST

11 दिसंबर। | भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेलेंगी। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है और इसी कारण यह मैच सीरीज विजेता का फैसला करेगा। भारत की सबसे बुरी स्थिति फील्डिंग की रही है। दोनों मैचों में भारत ने कैच छोड़े थे। अब चूंकि तीसरा मैच निर्णायक है, ऐसे में कोहली और कोच रवि शास्त्री का ध्यान इस पर जरूर होगा कि टीम की फील्डिंग इस मुकाबले में बेहतर हो।

वहीं गेंदबाजी में भी भारत के लिए चिंता होगी क्योंकि कोई भी गेंदबाज ज्यादा प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया है। आखिरी मैच में कोहली यहां बदलाव कर मोहम्मद शमी को मौका दे सकते हैं। टेस्ट में दमदार प्रदर्शन वाले शमी को इस सीरीज में मौका नहीं मिला है। वह भुवनेश्वर कुमार या दीपक चहर, किस गेंदबाज के स्थान पर आएंगे यह देखना होगा। भारतीय तेज गेंदबाज इस सीरीज में जिस तरह से फ्लॉप नजर आए हैं उससे यकिनन कहा जा सकता है कि भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है।

टी-20 इंटरनेशनल में लक्ष्य को बचाने करने के क्रम में बिना जसप्रीत बुमराह

41 टी-20 मैच जिसमें से भारत को केवल 19 में जीत मिली है। 

टी-20 इंटरनेशनल में लक्ष्य को बचाने करने के क्रम में जसप्रीत बुमराह के साथ

22 मैच में बुमराह भारत के साथ रहे हैं और 16 में भारतीय टीम को जीत मिली है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि बुमराह के रहने से भारतीय टीम को जीत मिलती है। यानि जसप्रीत बुमराह की कमी भारतीय टीम को खल रही है। 

पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने भी माना

इतना ही नहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने भी माना है कि भारतीय टीम को कमी खल रही है बुमराह की। क्रिस श्रीकांत ने कहा कि इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजी औसत दर्जे की नजर आई है। बुमराह के वापसी से हालात बदलेंगे। 

पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने न्यूज पेपर में दिए अपने कॉलम में लिखा है कि बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी परिस्थिती में सफल रह सकते हैं। उनके पास काबिलियत है और छोटे फॉर्मेट में उनकी गेंदबाजी काफी अहम हो जाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें