विराट ने बोली वो लाइन जिसने खिलाड़ियों का खून गर्म कर दिया था, देखें वायरल VIDEO

Updated: Tue, Aug 17 2021 18:32 IST
Image Source: Google

भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से रौंद दिया है। भारत द्वारा मिले 272 रनों के जवाब में मेजबान इंग्लैंड सिर्फ 120 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच की पहली पारी में लगाए गए शानदार शतक के लिए केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

भारत को ये मैच जीतने के लिए इंग्लिश टीम को उसी के घर पर 60 ओवरों  में ऑलआउट करना था, अगर आप किसी भी दिग्ग्ज से पूछेंगे, तो उसका जवाब यही होगा कि ये बहुत मुश्किल या लगभग नामुमकिन है लेकिन विराट कोहली की टीम ने इस नामुमकिन को मुमकिन बनाकर इतिहास रच दिया है।

मगर इंग्लिश टीम को 60 ओवरों में ऑलआउट करने के पीछे विराट कोहली का कितना बड़ा हाथ है ये शायद बहुत कम लोग जानते होंगे तो चलिए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड की पारी 60 ओवरों में समेटने से पहले भारतीय कप्तान ने ऐसा क्या कहा कि पूरी टीम का खून गर्म हो गया और हर खिलाड़ी ने जीतने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।

हम भारतीय फैंस ने अक्सर बॉलीवुड फिल्मों में एक कप्तान को अपने खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए डायलॉग बोलते हुए देखा होगा और जब विराट कोहली की टीम लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरी बार गेंदबाज़ी के लिए उतरी तो कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला। कोहली ने दूसरी पारी में गेंदबाज़ी की शुरुआत से पहले टीम को इकट्ठा करके कहा, ‘अगर फील्डिंग के दौरान मुझे कोई भी हंसता हुआ दिखा, तो फिर देख लेना। हमें इन 60 ओवरों में अपना सबकुछ झोंक देना है।’

विराट की ये लाइनें खिलाड़ियों के दिलों में ऐसी आग जला कर गई जो मैच जीतने के बाद ही बुझी। इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें तीसरे टेस्ट मैच पर होंगी जोकि 25 अगस्त से खेला जाना है। अगर भारत वो टेस्ट मैच भी जीत जाता है तो विराट की टीम सीरीज नहीं हारेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें