श्रीलंका में होने वाले त्रिकोणीय टी- 20 सीरीज से धोनी हो सकते हैं बाहर

Updated: Sat, Feb 24 2018 14:01 IST

24 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीकी दौरे के बाद भारतीय टीम श्रीलंका में बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय टी- 20 सीरीज खेलने वाली है। यह त्रिकोणीय सीरीज 6 मार्च से खेला जाएगा।

त्रिकोणीय सीरीज को लेकर खबर जोर पकड़ रही है कि कोहली को आराम दिया जाएगा तो वहीं हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी सीरीज में आराम देने के बारे में बीसीसीआई सोच रही है।

इसके अलावा ये भी खबर है कि रोहित शर्मा त्रिकोणीय सीरीज में कप्तानी करने वाले हैं। ऐसे में यदि कोहली, हार्दिक पांड्या, भुवी और बुमराह जैसे दिग्गज त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेलते हैं तो इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

ऋषभ पंत को त्रिकोणीय सीरीज में बीसीसीआई एक बार फिर मौका दे सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया के खबर की माने तो श्रीलंका में होने वाले त्रिकोणीय सीरीज में धोनी को शामिल नहीं किया जाएगा।

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

धोनी की जगह विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को शामिल किए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि इसबात को लेकर कोई पुष्टीकरण सामने नहीं आई है। लेकिन चयनकर्ता युवा खिलाड़ियो ंका टेस्ट करना चाहते हैं। 

ऐसे में पूरी गुंजाइश है कि धोनी को भी आराम देकर यंग टैलेंट को मौका मिले। यदि धोनी को भी आराम दिया गया तो चयनकर्ता ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे युवा दिग्गज को त्रिकोणीय सीरीज में शामिल कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें