विराट कोहली,एमएस धोनी ने की अपने स्पेशल फैन से मुलाकात,VIDEO देखकर आप भी करेंगे सलाम

Updated: Sat, Nov 03 2018 16:26 IST
Instagram

3 नवंबर,(CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवें वनडे मैच से पहले अपने एक स्पेशल फैन से मुलाकात की। दोनों की यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। 

पांचवें वनडे से पहले स्टेडियम के बाहर कोहली और धोनी ने अपने इस स्पेशल फैन से मुलाकात की थी। कोहली ने अपने इस फैन के साथ फोटो खिचवांई और साथ अपनी एक तस्वीर पर उसे एक ऑटोग्राफ भी दिया। इस वीडियो में थोड़ी देर के लिए धोनी भी दिखाई दिए, जो कोहली के आने से पहले उस फैन के साथ फोटो खिचवां रहे थे। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज ने को 9 विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम 104 रनों पर ही सिमट गई थी और रोहित शर्मा के 37वें वनडे अर्धशतक के चलते भारत ने 15वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी। 

भारत और वेस्टइंडीज  के बीच 4 नवंबर से कोलकाता में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। कोहली और धोनी दोनों को ही इस सीरीज में आराम दिया गया है। 

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें