विराट कोहली बने ICC वन डे टीम के कप्तान, भारत के इन दो खिलाड़ियों को भी मिली जगह

Updated: Thu, Dec 22 2016 15:25 IST

22 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी ने गुरुवार (22 दिसंबर) को अपने वन डे टीम ऑफ द ईयर का एलान किया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपनी वन डे की कप्तानी की जिम्मेदारी भारतीय टेस्ट टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को दी है। इसके अलावा टीम इंडिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को भी टीम में शामिल किया गया है। 

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, तेंदुलकर और द्रविड़ के बाद ICC का ये सम्मान पाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

आईसीसी वन डे टीम 2016 में सबसे ज्यादा चार साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा तीन ऑस्ट्रेलियाई और तीन भारतीय खिलाड़ी को जगह दी गई है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी इस टीम में हैं। 

पूर्व टेस्ट दिग्गज राहुल द्रविड़, गैरी कर्स्टन और कुमार संगाकारा ने मिलकर 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 के बीच किए गए प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों को चुना है। 

ये भी पढ़ें: अश्विन और जडेजा को जोड़ी ने 42 साल बाद बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

ICC वन डे टीम 2016 इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), डेविड वॉर्नर, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स, जॉस बटलर, मिचेल मार्श, रवींद्र जडेजा, मिचेल स्टार्क, कागिसो रबाडा, सुनील नारायण, इमरान ताहिर

जरुर पढ़ें: इस कारण से छिन सकती है धोनी से वन डे टीम की कप्तानी

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें