तीसरे टेस्ट मैच में 25 रन बनाते ही कोहली के नाम होगा एक और विराट रिकॉर्ड

Updated: Fri, Dec 01 2017 01:39 IST
विराट कोहली ()

30 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच 2 दिसंबर को खेला जाएगा। ऐसे में एक बार फिर सभी को उम्मीद है कि विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से घरेलू मैदान पर कमाल करेगें।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में यदि विराट कोहली 25 रन बना लेते हैं तो टेस्ट करियर में 5000 रन पूरा कर लेेगें। ऐसा करने वाले विराट कोहली भारत के 11वें खिलाड़ी भी बन जाएगें। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनानें का रिकॉर्ड महान डॉन ब्रेडमैन के नाम है। 

महान डॉन ब्रेडमैन ने 36 टेस्ट मैच में 5000 रन बनाए थे। इसके अलावा भारत के तरफ से सबसे तेज 5000 टेस्ट रन बनानें का रिकॉर्ड महान सुनील गावस्कर के नाम हैं। गावस्कर ने 5000 टेस्ट रन अपने करियर में 52 टेस्ट मैच में पूरे किए थे। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

इस समय तक विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 62 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 4975 रन बना लिए हैं। कोहली के नाम 19 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। आपको बता दें कि यदि दिल्ली टेस्ट मैच में कोहली 5000 रन पूरा करने में सफल रहे तो टेस्ट मैचों के आधार पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देगें। 

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 5000 टेस्ट रन 67 टेस्ट मैच में पूरे किए थे।  PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें