कोहली इतिहास रचने की कगार पर,36 रन बनाते ही तोड़ देंगे एमएस धोनी का विराट रिकॉर्ड

Updated: Sat, Jan 25 2020 11:28 IST
Google Search

25 जनवरी,नई दिल्ली। पहले मुकाबले में 6 विकेट से शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (26 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में ही दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेगी। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इस मुकाबले में 36 रन बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

कोहली ने अब तक बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1077 रन बनाए हैं। वहीं धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 1112 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस 1273 रन के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बतौर कप्तान अपनी 30वीं पारी में 1000 रन पूरे किए थे। जो कि सबसे तेज है।

कोहली न पहले मुकाबले में 32 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली थी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें