IND vs NZ 1st Test: Kane Williamson को पछाड़ेंगे Virat Kohli, बेंगलुरु टेस्ट में बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

Updated: Mon, Oct 14 2024 13:53 IST
Virat Kohli

Virat Kohli Record: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test) के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज बेंगलुरु टेस्ट से होगा। इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के पास न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson) को पछाड़कर उनसे आगे निकलने का सुनहरा मौका होगा।

सिर्फ 6 रन बनाकर केन विलियमसन को पीछे छोड़ देंगे विराट कोहली

बेंगलुरु टेस्ट में अगर विराट कोहली सिर्फ 6 रन बना लेते है तो वो केन विलियमसन को पछाड़ देंगे। जी हां, ऐसा ही होगा। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मुकाबलों में अब तक केन विलियमसन ने 13 टेस्ट की 24 इनिंग में 871 रन बनाए हैं। ऐसा करके वो इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं।

बात करें अगर विराट कोहली की तो न्यूजीलैंड और भारत की टेस्ट मैचों की टक्कर में विराट के बैट से 11 मैचों की 21 इनिंग में 866 रन निकले हैं। वो केन विलियमसन से सिर्फ 5 रन पीछे हैं। ऐसे में अगर विराट बेंगलुरु टेस्ट में सिर्फ 6 रन बनाते हैं तो वो केन से आगे निकल जाएंगे। गौरतलब है कि विलियमसन इंजर्ड होने के कारण ये मुकाबला नहीं खेलेंगे ऐसे में विराट के पास उन्हें पछाड़ने का सुनहरा मौका होगा।

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की खास लिस्ट का भी बन सकते हैं हिस्सा

ये भी जान लीजिए कि अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट 134 रन ठोकने में कामियाबी होते हैं तो ऐसा करके वो बतौर भारतीय बल्लेबाज़ ऐसे तीसरे खिलाड़ी होंगे जो टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे करेंगे। अब तक ऐसा सिर्फ राहुल द्रविड़ (15 टेस्ट की 28 इनिंग में 1659 रन) और महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (24 टेस्ट की 39 इनिंग में 1595 रन) ही कर सके हैं।

ये भी जान लीजिए कि न्यूजीलैंड की तरफ से भी भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने 1000 या उनसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं जो कि कोई और नहीं बल्कि ब्रैंडन मैक्कुलम हैं। इस कीवी बल्लेबाज़ ने टेस्ट फॉर्मेट में भारत के खिलाफ 10 मैचों की 19 इनिंग में 1224 टेस्ट रन ठोके। न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 101 मैच खेलकर 6453 रन बनाए।

IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हैं टीमें

भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

न्यूजीलैंड का स्क्वाड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेव, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।

IND vs NZ  टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट मैच- 16 से 20 अक्टूबर, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

दूसरा टेस्ट मैच- 24 से 28 अक्टूबर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

Also Read: Funding To Save Test Cricket

तीसरा टेस्ट मैच- एक नवंबर से 5 नवंबर, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें