सिर्फ 18 रन बनाते ही कोहली बना देंगे T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 विराट रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

21 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। रनमशीन विराट कोहली के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

कोहली अगर इस मुकाबले में 18 रन बना लेते हैं तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 2000 रन पूरे हो जाएंगे। वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले पहले ये कारानामा न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल(2188 रन) और बैंडम मैकुलम(2140 रन) कर चुके हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस समय यह रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम के नाम है, जिन्होंने 67 मैचों में अपने 2 हजार रन पूरे किए थे। 

 

वहीं कोहली अब तक 56 मैचों में 1982 रन बना चुके हैं। 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 21 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा। कोहली एंड कंपनी इस समय में सीरीज में 1-0 से आगे हैं। इशसे पहले भारत ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 5-1 से मात दी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें