कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़ा कर दिया इस साउथ अफ्रीकी महान दिग्गज ने

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
विराट कोहली ()

14 फरवरी, पोर्ट एलिजाबेथ (CRICKETNMORE) भले ही कोहली की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीकी धरती पर वनडे सीरीज जीतने में सफल रही लेकिन वहीं दूसरी ओर कोहली की कप्तानी स्टाइल को लेकर साउथ अफ्रीका के महान पूर्व दिग्गज जैक कैलिस ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

जैक कैलिस ने जहां भारत के ऐतिहासिक वनडे सीरीज की जीत पर कोहली एंड कंपनी को बधाई दी तो वहीं दूसरी ओर कोहली की कप्तानी को लेकर कहा कि उन्हें एक महान कप्तान होने की मिसाल पेस करनी है तो उनको मैदान पर शांत होने पड़ेगा।

जैक कैलिस ने कहा कि कोहली एक शानदार और एक आक्रमक कप्तान है जो बिल्कुल सही बात है। लेकिन यदि वो अपनी आवाज कम करने की कोशिश करें तो ये सोने पे सुहागा होगा।

इसके साथ - साथ जैक कैलिस ने कहा कि साउथ अफ्रीकी टीम के मुख्य खिलाड़ी चोटिल हो गए जिसके कारण पूरी टीम भारत के सामने कमजोर नजर आई। लेकिन ऐसे में युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला और वो सभी खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता से काफी कुछ सीखने को मिला होगा।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कैलिस ने आगे कहा कि साउथ अफ्रीकी टीम में एक गहराई की जरूरत है जो मैच को बना सके। गौरतलब है कि वनडे सीरीज का आखिरी वनडे मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें