बट्टा बॉल क्या होती है? कभी बेबी ओवर किया है? विराट कोहली ने दिया जवाब, देखें VIDEO
विराट कोहली ऑनफील्ड और ऑफफील्ड फैंस को एंटरटेन करते ही रहते हैं। इस बीच विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में उनसे क्रिकेट स्लैंग यानी क्रिकेट की डिस्कनरी में यूज किए जाने वाले ऐसे शब्दों के बारे में पूछा जा रहा है जो अक्सर गली क्रिकेट में इस्तेमाल किया जाता है। विराट कोहली बेझिझक इन सवालों का जवाब देते हैं।
विराट कोहली से सबसे पहले बट्टा बॉल क्या होती है? ये सवाल किया जाता है। इस सवाल का जवाब देते हुए विराट कोहली हंस पड़ते हैं और कहते हैं, 'भट्टा चकिंग का देशी वर्जन होता है। टेनिस बॉल से जब हम खेलते थे तब बहुत सारे भट्टा बॉल करने वाले गेंदबाज थे। ये चकिंग का काफी हार्श टाइप होता है।'
वहीं बेबी ओवर के बारे में बोलते हुए विराट कोहली कहते हैं, 'सभी लोगों ने बेबी ओवर किया हुआ होगा। 3 बॉल के ओवर को बेबी ओवर कहते हैं। 1 हमारे यहां ट्राय बॉल भी होती थी अगर बल्लेबाज पहली बॉल पर आउट हो जाता था तो कहता था कि ट्राय बॉल है।'
यह भी पढ़ें: 'पहले धोनी थे अब विराट कोहली हैं, स्टार को पूजना बंद करो', गौतम गंभीर की दो टूक
बता दें कि एशिया कप 2022 में विराट कोहली के बल्ले से जमकर रनों की बारिश हुई थी। 92 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने एशिया कप के 5 मैचों में 276 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से नाबाद 122 रनों की पारी निकली थी। अब विराट कोहली का अगला टारगेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।