'ये मेरे लिए एकदम फालतू की बातें हैं', केएल राहुल की आलोचना पर विराट कोहली ने किया आलचकों का मुंह बंद

Updated: Mon, Mar 22 2021 18:05 IST
Image Source: BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को कप्तान विराट कोहली का साथ मिल चुका है। विराट ने वनडे सीरीज़ के आगाज़ से पहले राहुल की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है।

विराट ने प्रैस कॉन्फ्रैंस में बात करते हुए कहा, 'जब ऐसी बाते होती हैं, तो मेरे दिमाग में एक ही गाना आता है। कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों को कहीं बीत ना जाएं रैना। तो मुझे ऐसा लगता है कि क्रिकेट मैदान के बाहर लोगों के अपने आइडिया चलते रहते हैं, कोई प्लेयर अगर नीचे गिरता है तो उसे और नीचे गिराने की कोशिश की जाती है।'

आगे बोलते हुए विराट ने कहा,'मेरे करियर की शुरुआत से ही बाहर की बातें मेरे लिए फालतू की बातें रही हैं। ना हम अपने ड्रैसिंग रूम में ऐसी बातें आने देते हैं और ना आने देंगे। हम जानते हैं कि लोगों को कैसे मैनेज करना है। अगर बाहर से कहा जा रहा है कि आप आउट ऑफ फॉर्म हैं तो ये एक और बात प्लेयर के दिमाग में आ जाती है इसलिए हम इन बातों का माहौल बनने ही नहीं देते हैं।'

इसके अलावा विराट ने भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में ओपनिंग करने की संभावनाओं पर भी खुलकर बात की। विराट ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, “जैसा कि रोहित ने कहा था, यह एक रणनीतिक कदम था, लेकिन हमने एक साथ बल्लेबाजी का आनंद लिया और हमने एक साथ बल्लेबाजी के नतीजे भी देख लिए। यह गारंटी नहीं है कि यह भविष्य में जारी रहेगा। मैं सभी विकल्प खुले रखने के लिए आईपीएल में ओपनिंग करने जा रहा हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें