IND vs SL: विराट कोहली T20I में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कगार पर,निकलेंगे रोहित शर्मा से आगे
7 जनवरी,नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (7 जनवरी) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
इस मैच में 1 रन बनाते ही कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल वह रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों ने टी-20 इंटरनेशनल में 2633 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली ने इसके लिए 70 और रोहित ने 96 पारियों में इतने रन बनाए हैं।
बता दें कि रोहित श्रीलंका के खिलाफ होने वाली में आराम दिया गया है।
कोहली शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में दो धमाकेदार पारियां खेली थी। रनमशीन ने पहले टी-20 में 50 गेंदों में नाबाद 94 रन औऱ तीसरे टी-20 में 29 गेंदों में नाबाद 70 रन की तूफानी पारी खेली थी।