विराट कोहली इतिहास रचने के करीब, तीसरे टेस्ट में तोड़ सकते हैं रिकी पोटिंग का बड़ा रिकॉर्ड
17 अक्टूबर,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय टीम पहले दो मुकाबले जीतकर तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।
अगर रनमशीन कोहली इस मुकाबले में शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानी रिकी पोटिंग को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
फिलहाल दोनों 19-19 शतक के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने 109 टेस्ट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करने के दौरान 25 शतक जड़े थे।
गौरतलब है कि कप्तान कोहली शानदार फॉर्म में हैं और पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 254 रन की पारी खेलकर वह मैन ऑफ द मैच बने थे। इसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे ज्यादा 7 टेस्ट शतक मारने वाले बल्लेबाज बने।