श्रीलंका सीरीज में कप्तान के तौर पर विराट कोहली तोड़ेंगे सौरव गांगुली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

13 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम इंडिया जीत के लिए फेवरेट मानी जा रही है। इस सीरीज में अगर भारतीय टीम श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्विप कर देती है तो कप्तान विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

इस सीरीज में 3-0 की जीत के साथ ही विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे। वह टीम इंडिया को सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जिताने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप 

 

   गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें 21 में जीत हासिल की थी। वहीं विराट कोहली ने अब तक 29 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें 19 मैचों में जीत हासिल की है। अगर भारत इस सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर देता तो कोहली के नाम कप्तान के तौर पर 22 जीत दर्ज हो जाएंगे।

इस मामले में पहले नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। जिन्होंने 60 मैचों में कप्तानी करते हुए 27 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। साल 2015 में कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को उसकी धरती पर 2-1 से हराया था। इसके बाद उसने साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और हाल ही में श्रीलंका को 3-0 से मात दी है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अभी कर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप    

भारत को सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीताने वाले टॉप 5 कप्तान

 

श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें