विराट कोहली 2023 वर्ल्ड कप में बना सकते हैं 3 महारिकॉर्ड, सचिन-धोनी की लिस्ट में शामिल होने का मौका
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। वनडे में इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर हैं। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी वर्ल्ड कप में कोहली के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि कोहली का यह चौथा वर्ल्ड कप है, वह 2011 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
पॉन्टिंग-जयसूर्या को पछाड़ने का मौका
विराट कोहली 281 मैच की 269 पारियों में 57.38 की औसत से 13083 रन बना चुके हैं। अगर वर्ल्ड कप में कोहली 622 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग औऱ सनथ जयसूर्या को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। वनडे में पोंटिंग के नाम 13704 रन और जयूस्राय के नाम 13430 रन दर्ज हैं।
रोहित-धोनी की लिस्ट में हो सकते हैं शामिल
कोहली तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 283 छक्के जड़ चुके हैं। वर्ल्ड कप के दौरान कोहली अगर 17 छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए रोहित शर्मा और एमएस धोनी ने ही यह कारनामा किया है। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 551 छक्के जड़ चुके हैं, वहीं धोनी के नाम 359 छक्के दर्ज हैं।
इसके अलावा 8 छक्के जड़ते ही वनडे में 150 छक्के पूरे करने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक रोहित,धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली औऱ युवराज सिंह ही ऐसा कर पाए हैं।
26000 इंटरनेशनल रन
Also Read: Live Score
कोहली को 26000 इंटरनेशनल रन बनाने के लिए 233 रनों की दरकार है। इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर (34357), कुमार संगाकारा (28016) औऱ रिकी पोंटिंग (27483) ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। कोहली तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 507 मैच की 563 पारियों में 25767 रन बना चुके हैं।